
Permanent Commission In Army, Women Officer Are Still Fighting Legal Battle
Indian Army NCC 51 Recruitment 2021: भारतीय सेना ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 51 कोर्स (अप्रैल 2022) शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं पात्र अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। भारतीय सेना एनसीसी 51 कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 05 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 03 नवंबर 2021
रिक्तियों का विवरण
एनसीसी पुरुष - 50 (सामान्य श्रेणी के लिए 45 और केवल सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्ड के लिए 05)
एनसीसी महिला - 05 (सामान्य श्रेणी के लिए 04 और केवल सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्ड के लिए 01)।
शैक्षणिक योग्यता:
एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों के लिए - सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक। अंतिम वर्ष में पढ़ने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है, बशर्ते उन्होंने तीन/चार साल के डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों। ऐसे विद्यार्थियों को साक्षात्कार में चयनित होने पर डिग्री पाठ्यक्रम में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी, ऐसा नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
एनसीसी में सेवा। एनसीसी के सीनियर डिवीजन / विंग में कम से कम दो/तीन साल (जैसा लागू हो) के लिए काम किया होना चाहिए।
ग्रेडिंग - एनसीसी की 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में न्यूनतम 'बी' ग्रेड प्राप्त किया होना चाहिए। आवेदक, जिनके पास आवेदन की तिथि पर एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र नहीं है, वे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
आयु सीमा:
आवेदक की आयु 19 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 को मानक मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन केंद्रों, इलाहाबाद (यूपी), भोपाल (एमपी), बैंगलोर (कर्नाटक) और कपूरथला (पीबी) में आयोजित होने वाली दो चरणों की चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। होम पेज पर उपलब्ध 'ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन' पर क्लिक करें और फिर 'पंजीकरण' पर क्लिक करें (पंजीकरण आवश्यक नहीं है, यदि पहले से ही joinindianarmy.nic.in पर पंजीकृत है)।
Published on:
06 Oct 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
