11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे Group C के 62000 कर्मचारी ​बनेंगे अफसर, मिलेंगे कार, बंगला, चपरासी

रेलवे Group C के कार्मिकों को अफसर बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 25, 2018

Indian Railway

रेलवे Group C के 62000 कर्मचारी ​बनेंगे अफसर, मिलेंगे कार, बंगला, चपरासी

भारतीय रेलवे में कार्यरत Group C के पद पर कार्यरत कर्मियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने जा रहा है। इसक तहत रेलवे में कार्यरत Group C कर्मचारियों को अफसर बनने का मौका मिलेगा। रेलवे की ओर से क्लेरिकल और टेक्नीकल स्टाफ यानी Group C के कर्मचारियों को प्रमोट कर अफसर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 7वें वेतन आयोग की शिफारिशें लागू होने पर रेलवे में कार्यरत Group C के 62000 कर्मियों को Group B के अधिकारियों के बराबर वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करने का लाभ मिलेगा।


Group C कर्मचारियों को मिलेंगे ये लाभ
Group C को ग्रुप Group B में अपग्रेड होने पर उनका ग्रेड पे 200 रुपए तक बढ़ेगा। इसके अलावा उन्हें गजटेड ऑफिसर का दर्जा भी मिलेगा। साथ उनको सरकारी अधिकारियों की तरह कार, बंगला, चपरासी, रेलवे के विशेष पास और अन्य सुविधाओं के हक भी मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने Group C कर्मचारियों को प्रमोट करने के लिए हाई लेवल समिति का गठन किया है। यह समिति ग्रुप-सी के विभिन्न पदों को ग्रुप-बी (गजटेड/नॉन गजटेड) का दर्जा देने की विस्तार से जांच करेगी। इसके बाद समिति 1 महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति की सिफारिशें लागू होते ही उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 2000 ग्रुप-सी कर्मचारी अधिकारी बन जाएंगे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार 4600 रुपए ग्रेड पे कर्मचारियों को ग्रुप-सी से प्रमोट कर ग्रुप-बी का दर्जा दिया जा रहा है। हालांकि ग्रुप-बी में आने पर इनका ग्रेड पे 4800 रुपए तक हो जाएगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 व 15 जुलाई को, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


रेलवे के ट्रैक मेंटेनर्स को मिलेगी पदोन्नति
Group C कर्मचारियों के अलावा रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स के लिए भी खुशखबरी है। इन कर्मचारियों को भी पदौन्नति अवसर बढ़ रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने एआईआर एफ के साथ हुई चर्चा में इस बारे में सहमति जताई है। रेलवे बोर्ड की ओर से इस बारे में जल्दी ही आदेश जारी किए जाएंगे। रेलवे में ट्रैकमैन के पदों को कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 6:12:22 व 60 प्रतिशत 2800, 2400, 1900 व 1800 ग्रेड पे पदों के रूप विभाजित किया गया था। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने ट्रैकमैन के 2800 ग्रेड पे में 10, 2400 ग्रेड पे में 20, 1900 ग्रेड पे में 20 व 1800 ग्रेड पे में 50 प्रतिशत करने पर सहमति दी है जिससे उनको लाभ मिलेगा।