26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विवि में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती में गड़बड़ी

राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के बाद अशैक्षणिक वर्ग की भर्तियों में गड़बडिय़ां सामने आने लगी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 05, 2018

UOR

UOR

राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के बाद अशैक्षणिक वर्ग की भर्तियों में गड़बडिय़ां सामने आने लगी हैं। इस बार अशैक्षणिक वर्ग में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए लाइब्रेरी) की भर्ती में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, इस भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी का चयन किया गया है जिसे दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्ट-लिस्ट ही नहीं किया गया था। जिस अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्ट-लिस्ट किया गया था। उसकी जगह दूसरे व्यक्ति का चयन कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : भारतीय मूल के अक्षय वेंकटेश गणित के नोबल Fields Medal पुरस्कार से सम्मानित

विवि ने जेटीए (लाइब्रेरी) के उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट कर 24 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया। इसमें ओबीसी सामान्य श्रेणी में केवल एक अभ्यर्थी मनीष सैनी को शार्ट लिस्ट किया गया था। अभ्यर्थी ने तय समय पर दस्तावेज सत्यापन करवाए। इसके बाद 1 अगस्त को चयनितों की घोषणा की गई। उसमें ओबीसी श्रेणी में किसी दूसरे उम्मीदवार का नाम था। खास बात यह है कि उस व्यक्ति का नाम शार्ट लिस्ट करने वाली सूची में नहीं था। उसका सीधे चयन कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : निजी स्कूलों में पढऩे वाले 30 प्रतिशत बच्चे मोटापे से ग्रस्त

विवि ने चयनितों को नियुक्ति देना भी शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी मनीष सैनी ने बताया कि अंतिम नियुक्ति परिणाम में दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है। वह व्यक्ति शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची में ही नहीं था। इस बारे में कुलपति और रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत की है। मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विवि चयनित उम्मीदवारों को बाहर कर चहेतों को लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

अभ्यर्थी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बारे में जिम्मेदार अधिकारी से जवाब मांगा गया है। केसर लाल मीणा, रजिस्ट्रार राजस्थान विवि

यह भी पढ़ें : देश में 13 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे