जॉब्स

JAPIT System Administration – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

JAPIT System Administration 2018, झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी

2 min read
Mar 22, 2018

JAPIT System Administration 2018, झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) ने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण पर क्लिक करें।

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) में रिक्त पदों का विवरणः

• सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: 01 पद

• असिस्टेंट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर कम मेल एडमिनिस्ट्रेटर: 01 पद

• असिस्टेंट डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर: 01 पद

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार को न्यूनतम बी / बी टेक (कम्प्यूटर साइंस / आईटी / ईसीई / ईईई) / एमसीए / एमएससी (आईटी) होना चाहिए या समकक्ष योग्यता.

आयु सीमा:

40 साल

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबपोर्टल http://recruitment.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च 2018 तक कर सकते हैं।

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2018

डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की तिथि: 05 अप्रैल 2018

JAPIT System Administration recruitment notification 2018-

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) ने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) का परिचयः

झारखंड में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास में तेजी लाने, राज्य सरकार की नीतियों को लागू करने, आैर सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार के लिए झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) की स्थापना की गर्इ है। जेएपी-आईटी द्वारा 100 से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। झारखण्ड एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ( JAPIT ) का मुख्य उदेश्य सरकार की लाभकारी याेजनाआें को आम नागरिक तक पहुंचाना तथा सरकारी विभागों में सूचना के आदान प्रदान का सरल बनाना था।

ये भी पढ़ें

IAF recruitment 2018 – ग्रुप सी सिविलियन के 145 पदों पर भर्ती, करें अावेदन

Published on:
22 Mar 2018 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर