10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर : सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए आरक्षण विधेयक पेश, नौकरियों में मिलेगा फायदा

J&K reservation bill 2019 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण अधिनियम (Jammu and Kashmir Reservation Act), 2004 में संशोधन के लिए लोकसभा (Lok Sabha) में विधेयक पेश किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण को विस्तार दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Amit Shah

Amit Shah

J&K reservation bill 2019 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah ) ने जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण अधिनियम (Jammu and Kashmir Reservation Act), 2004 में संशोधन के लिए लोकसभा (Lok Sabha) में विधेयक पेश किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के 10 किलोमी......टर के दायरे में रहने वाले लोगों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 3 फीसदी आरक्षण को विस्तार दिया गया है। जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण अधिनियम सीधी भर्ती, पदोन्नति और विभिन्न श्रेणियों में कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण प्रदान करता है, लेकिन इसका विस्तार अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे व्यक्तियों के लिए नहीं था।

इस इलाके को पाकिस्तानी सेना की फायरिंग व गोलीबारी का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को अक्सर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ता है। अमित शाह ने लोकसभा में कहा, सीमा पर लगातार तनाव के कारण, अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे व्यक्तियों को सामाजिक-आर्थिक व शैक्षिक पिछड़ेपन को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के निवासियों को बार-बार तनाव के कारण सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ता है और इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है क्योंकि सीमा के पास के शिक्षण संस्थान लंबे समय तक बंद रहते हैं।

उन्होंने कहा, इस वजह से यह जरूरी था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में रह रहे लोगों को वास्तविक सीमा नियंत्रण रेखा (LOC) पर रह रहे लोगों की तर्ज पर आरक्षण का विस्तार किया जाए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी में जम्मू एवं कश्मीर सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (J&K reservation (amendment) bill 2019) को जारी करने को कहा गया था।