
Kandhamal District Court Recruitment 2021: कंधमाल जिला न्यायालय ( Kandhamal District Court ) ने संविदा के आधार पर जूनियर क्लर्क और जूनियर टाइपिस्ट सहित अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कंधमाल जिला न्यायालय भर्ती 2021 ( Kandhamal District Court Recruitment 2021 ) अभियान के तहत कुल 43 पदों पर रिक्तियां भरी जानी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 11 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कंधमाल जिला न्यायालय भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/india/odisha/kandhamal/recruit से हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2021
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या - 43
जूनियर क्लर्क - 28 पद
जूनियर टाइपिस्ट - 8 पद
स्टेनोग्राफर - 6 पद
वेतनभोगी अमीन - 1 पद
चयन प्रक्रिया
जूनियर क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और वेतनभोगी अमीन के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस टेस्ट ( प्रैक्टिकल ) और मौखिक परीक्षा होगी। तीनों चरणों में मेरिट सूची में आने वाले योग्य उम्मीदवारों को कंधमाल जिला न्यायालय ( Kandhamal District Court) फुलबनी में नियुक्त किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जून 2021 तक या उससे पहले डाक के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीयक, सिविल कोर्ट, कंधमाल, फुलबनी, पिन कोड - पिन-762001। ध्यान रखें आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी जरूरी भेजें।
Web Title: Kandhamal District Court Recruitment 2021 Post Of Junior Clerk, Typist & Other Post
Updated on:
18 May 2021 01:52 pm
Published on:
18 May 2021 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
