
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में निकली स्टेनोग्राफर की भर्ती, करें आवेदन
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली ने स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। Stenographer recruitment 2018 के तहत कुल 16 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई, 2018 रखी गई है।
Lady Harding Medical Collage Stenographer Recruitment 2018 की महत्वपूर्ण जानकारियां
पद का नाम: स्टेनोग्राफर
रिक्त पदों की संख्या: 16
स्टेनोग्राफर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यताधारी हो।
- इसके अलावा डिक्टेशन में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग में मानक योग्यता होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर के पद के लिए वेतनमान: स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतन के रूप में प्रतिमाह 26,775 रुपए का मेहनताना दिया जाएगा।
स्टेनोग्राफर के पद के लिए आयु सीमा: स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता और स्किल टेस्ट के आधार किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें से उच्च शैक्षणिक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए और एससी—एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। आवेदन शुल्क डीडी, बैंकर्स चेक या आईपीओ के जरिये देना है।
आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को आवेदन डाक के जरिये करना है। उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://lhmc-hosp.gov.in/ पर लॉग इन करें। इसके बाद होम पेज पर वेकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां इस पद से जुड़े विज्ञापन का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर विज्ञापन खुल जाएगा जिसे पढ़कर आप अपनी योग्यता जांच कर आवेदन कर ले।
यहां भेजें आवेदन
डायरेक्टर, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड श्रीमती एस.के. हॉस्पिटल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली, 110001
भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।
Published on:
08 Jun 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
