scriptMaharashtra Board 2021: HSC एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, इस तरह से करें डाउलोड | maharashtra hsc exam 2021: hall tickets will released tomorrow | Patrika News

Maharashtra Board 2021: HSC एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, इस तरह से करें डाउलोड

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2021 09:22:17 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Maharashtra Board HSC admit card 2021: कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) तीन अप्रैल से एडमिट कार्ड जारी करेगा।

maharashtra hsc exam 2021

maharashtra hsc exam 2021

Maharashtra Board HSC admit card 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं के लिए तीन अप्रैल से एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड के लिए स्कूलों और कॉलेजों को वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा।
एचएससी परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक होगी। स्कूल और कॉलेज को लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा।

सभी स्कूलों और कॉलेजों को इसे डाउनलोड करने के बाद हॉल टिकट प्रिंट निकलना होगा। इसे स्टूडेंट्स को मुफ्त में देना होगा। साथ ही,हॉल टिकट पर हेडमास्टर या प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने चाहिए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: BPSC Project Manager 2021: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, इस तरह करें डाउनलोड

Maharashtra board HSC admit card 2021: डाउनलोड कैसे करें

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
स्टेप 2- यहां पर जाकर ‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- पंजीकरण संख्या या अपना रोल नंबर डालें।

स्टेप 4- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। इसकी जरूर परीक्षा देते समय पड़ेगी।

स्कूलों को ध्यान में रखने होंगे यह नियम

-स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को ध्यान देना होगा कि 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद संस्थानों के प्रमुख के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।
-विषयों और परीक्षा के माध्यम के बारे में सुधार स्कूलों द्वारा मंडल बोर्ड के परामर्श से हो सकता है।

-स्कूल और कॉलेजों द्वारा किसी छात्र की तस्वीर, नाम और हस्ताक्षर में किसी तरह का सुधार किया जा सकता है।
– स्कूल और कॉलेज ध्यान दें कि अगर किसी छात्र या छात्रा का एडमिट कार्ड गुम हो जाता है तो उन्हें डुप्लीकेट एडमिट कार्ड रीमार्क के साथ जारी किया जा सकता है। वहीं परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो