25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEIGRIHMS में नर्सिंग ऑफिसर, लेडी वार्डन, तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस ( NEIGRIHMS ) ने विभिन्न श्रेणी में 8 रिक्त पदों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 19, 2017

NEIGRIHMS

नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस ( NEIGRIHMS ) ने विभिन्न श्रेणी में 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी 2018 तक डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस ( NEIGRIHMS )में रिक्त पदों का विवरणः

नर्सिंग ऑफिसरः पदः 02
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
जनरल नर्सिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट होना चाहिए।
स्टेट नर्सिंग काउंसिल में ग्रेड ए नर्स के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
उम्रः 35 साल
वेतनमानः 44,900 रुपये

मेडिकल सोशल वर्कर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से सोशल वर्क/अप्लाएड सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
सरकार या सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान में सोशल वर्कर के रूप में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
उम्रः 35 साल
वेतनमानः 35,400 रुपये

हेल्थ एडुकेटर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
हेल्थ एजुकेशन में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए।
हेल्थ एजुकेशन में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में अनुभव को वरीयता मिलेगी।
उम्रः 35 साल
वेतनमानः 35,400 रुपये

वार्डन/लेडी वार्डन पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
होटल मैनेजमेंट/हाउसकिपिंग/मैटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/एस्टेट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए।
असिस्टेंट वार्डन के रूप में चार साल या हाउसकिपिंग में छह साल का अनुभव किसी संस्थान या होस्टल में होना चाहिए।
उम्रः 35 साल
वेतनमानः 35,400 रुपये


टेक्निकल असिस्टेंट (जनरल मेडिसिन) पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी के साथ किसी नामचीन संस्थान से होमियोडाइलिसिस में दो साल अनुभव होना चाहिए।
अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से साइंस में 12वीं पास होने के साथ होमियोडाइलिसिस में डिप्लोमा और साथ में किसी नामचीन संस्थातन से दो साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्रः 30 साल
वेतनः 29,200 रुपये

टेक्निकल असिस्टेंट (ऑर्थो) पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी के साथ किसी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स यूनिट में दो साल काम करने का अनुभव जिसमें ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी या प्लास्टर एप्लिकेशन में सी-आर्म हैंडलिंग का अनुभव होना चाहिए।
अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से साइंस में 12वीं पास होने के साथ ओटी में डिप्लोमा होना चाहिए और साथ में किसी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स यूनिट में दो साल काम करने का अनुभव जिसमें ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी या प्लास्टर एप्लिकेशन में सी-आर्म हैंडलिंग का अनुभव होना चाहिए।
उम्रः 30 साल
वेतनमानः 29,200 रुपये

हाउसकिपर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
होटल मैनेजमेंट/हाउसकिपिंग/मैटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन/एस्टेट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्रः 30 साल
वेतनमानः 29,200 रुपये

ऐसे करें आवेदनः
संस्थान की वेबसाइट http:/www.neigrihms.gov.in. से आवेदन पत्र का फॉर्मेट डाउनलोड कर लें।
आवेदन पत्र भरने के बाद संबंधित दस्तावेज की सत्यापित कॉफी भी लगानी है।
दो रंगीन फोटो भी आवेदन पत्र पर लगाना है।
आवेदन पत्र दस्तावेज के साथ संस्थान के पता पर भेजना है।
आवेदन जिस लिफाफे में भेज रहे हैं उसके ऊपर आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए।

आवेदन भेजने का पताः
रिक्रूटमेंट सेल, एस्टैबलिस्मेंट सेक्शन-3
नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस
मावडियांगडियांग, शिलॉन्ग, 793018


आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं।
अंतिम तिथिः 2 जनवरी 2018
वेबसाइटः http:/www.neigrihms.gov.in.

NEIGRIHMS Recruitment Notification 2017:

नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस ( NEIGRIHMS ) ने विभिन्न श्रेणी में 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।