
NTPC से जुड़कर बनाएं शानदार कॅरियर, यहां पर करें अप्लाई
NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़कर अपना शानदार कॅरियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए यह शानदार अवसर है। NTPC ने NTPC Diploma Trainees Recruitment 2018 के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती SRHQ, Hyderabad की है। इसके लिए Online Test July 2018 में लिए जा रहे हैं।
शैक्षिक योग्यता—
NTPC Diploma Trainees Recruitment 2018 में अप्लाई के लिए Diploma पास करना जरूरी है। इस भर्ती के विज्ञापन NTPC/SR/Hyderabad:01/2018 के तहत निकाला गया है। हालांकि इसके लिए जो उम्मीदवार पहले से आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर ले सकते हैं।
Published on:
22 May 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
