2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन में एग्जीक्यूटिव के 17 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

OMC Executive recruitment 2018, ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के 17 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 07, 2018

omc recruitment

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन में एग्जीक्यूटिव के 17 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

OMC Executive recruitment 2018 , ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के 17 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 जुलाई 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः

जनरल मैनेजर (पर्सनल)- 1 पद

वेतनमानः रूपए. 37,400-67,000/- with GP of Rs. 8,800/-

सीनियर मैनेजर (पर्सनल)- 3 पद

वेतनमानः रूपए. 15,600-39,100/- with GP of Rs. 6,600/-

डिप्टी मैनेजर (पर्सनल)- 5 पद

वेतनमानः रूपए. 15,600-39,100/- with GP of Rs. 6,600/-

डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस)- 1 पद

वेतनमानः रूपए. 15,600-39,100/- with GP of Rs. 7,600/-

मैनेजर (फाइनेंस)- 1 पद

वेतनमानः रूपए. 15,600-39,100/- with GP of Rs. 6,600/-

डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस)- 5 पद

वेतनमानः रूपए. 15,600-39,100/- with GP of Rs. 6,600/-

डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल)- 1 पद

वेतनमानः रूपए.15,600-39,100/- with GP of Rs. 7,600/-

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड में Executive के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:

जनरल मैनेजर (पर्सनल)- AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पर्सनल/एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन में MBA/PGDM या सोशल वेलफेयर/लेबर वेलफेयर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट में मास्टर/पोस्ट ग्रेजुएशन एवं 18 वर्षों का प्रासंगिक अनुभव होना आवश्यक है।याेग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

OMC Executive पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 7 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन जनरल मैनेजर (पी एंड ए), ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड , OMC हाउस, भुवनेश्वर- 751001 के पते पर भेज सकते हैं।

OMC Executive recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जुलाई 2018

OMC Executive recruitment notification 2018:

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के 17 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन ( OMC ), लिमिटेड का परिचयः

ओडिशा खनन निगम लिमिटेड या ओएमसी ओडिशा की खनिज संपदा का पता लगाने और उसका उपयोग करने और मूल्यवर्धन करने के लिए 16 मई 1 9 56 को ओडिशा सरकार और भारत सरकार के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में स्थापित एक गोल्ड श्रेणी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) है। ओडिशा खनन निगम का प्रबंधन निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें सरकारी निदेशकों और स्वतंत्र निदेशकों का समावेश होता है। निगम के दिन-प्रतिदिन प्रबंधन की अध्यक्षता और प्रबंध निदेशक द्वारा निदेशक मंडल द्वारा अधिकृत की जाती है।