
Engagement of Apprentices, ONGC अंकलेश्वर ने ट्रेड अपरेंटिस और अन्य एपेंटिस के कुल 486 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 नवम्बर 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।
ONGC, अंकलेश्वर में रिक्त पदों का विवरण:
अकाउंटेंट -6 पद
केबिन / रूम अटेंडेंट -2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक -50 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -2 पद
इलेक्ट्रीशियन -86 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक -8 पद
फिटर - 111 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) -5 पद
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली मेंटेनेंस -12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -35 पद
लैब असिस्टेंट (रासायनिक संयंत्र) -27 पद
मशीनीस्ट / टर्नर -17 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) -18 पद
मैकेनिक (डीजल) -76 पद
स्टोर कीपर -6 पद
सर्वेयर-8 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) -17 पद
ONGC अपरेंटिस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा /10 + 2 कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए। अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम की डिग्री हो और लैब असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी की डिग्री हो। योग्यता के संबंध में आैर जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अपरेंटिस के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
संबंधित ट्रेड के अनुसार योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ONGC में अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन में 'आई / सी एचआर-ईआर, ONGC अंकलेश्वर संपत्ति, जिला -बरूच, अंकलेश्वर' के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2017 है।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ Ankleshwar
महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2017
Engagement of Apprentices, ONGC अंकलेश्वर में ट्रेड अपरेंटिस और अन्य एपेंटिस के कुल 486 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
15 Oct 2017 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
