scriptPGCIL Recruitment 2018: यहां निकली Executive Trainee (Finance) की भर्ती, करें आवेदन | PGCIL Recruitment 2018 for Excutive Trainee Finance 47 Posts | Patrika News

PGCIL Recruitment 2018: यहां निकली Executive Trainee (Finance) की भर्ती, करें आवेदन

Published: Jun 11, 2018 06:24:04 pm

नवरत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर वेकेंसी निकाली है।

Excutive Trainee (Finance)

PGCIL Recruitment 2018: यहां निकली Excutive Trainee (Finance) की भर्ती, करें आवेदन

PGCIL Recruitment 2018: नवरत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। pgcil recruitment 2018 के तहत Excutive Trainee (Finance) के 47 पदों पर भर्ती की जाएगी। आॅनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख 30 जून 2018 है। आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं
पद का नाम: एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस)
रिक्त पदों की संख्या: 47

एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार सीए/आईसीडबल्यूए (CMA) पास होना आवश्यक है।

एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पद के लिए वेतनमान: इस पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 24,900-50,500 रुपए दिए जाएंगे।

एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पद के लिए आयु सीमाः एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को 10 वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
— योग्य उम्मीदवार का चयन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
— टेस्ट पास करने के बाद अभ्यर्थी को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।

पेपट का पैटर्न
— रिटर्न टेस्ट आॅब्जेक्टिव टाइप का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
— टेस्ट में प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट (PKT) से 120 प्रश्न और एग्जिक्यूटिव एप्टीट्यूड टेस्ट (EAT) से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
— PKT में सब्जेक्ट से जुड़े प्रश्न होंगे और EAT में वर्बल कॉम्प्रीहेंशन, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, डाटा सफिसिएंसी आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
— इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्यके एक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।
— टेस्ट में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होंगे, जिसमें पीकेटी और ईएटी में अलग-अलग 30 फीसदी अंक लाने पड़ेंगे।
— वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को टेस्ट में पास होने के लिए न्यूनतम 30 फीसदी अंक लाना होगा जिसमें पीकेटी और ईएटी में अलग-अलग 25 फीसदी अंक लाना होगा।
— ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग को न्यूनतम 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 30 फीसदी अंक लाने होंगे।
— आखरी मेरिट लिस्ट लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशनऔर इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।
— अंतिम चयन में टेस्ट को 85 फीसदी, ग्रुप डिस्कशन को तीन फीसदी और इंटरव्यू के अंक को 12 फीसदी वरीयता दी जाएगी।
आवेदन शुल्कः इस पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान आॅनलाइन मोड में करना है

कैसे करें आवेदन

— सबसे पहले अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट http://www.powergridindia.com/ को लॉग्नि करें
— इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘करियर्स’ शीर्षक के तहत ‘जॉब ऑपच्यूर्निटीज’ के ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद सबंधित पद के लिंक पर क्लिक करके दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो