scriptरेलवे भर्ती 2020: न परीक्षा और न ही इंटरव्यू, फौरन करें आवेदन | Railway recruitment 2020: neither examination nor interview, apply imm | Patrika News

रेलवे भर्ती 2020: न परीक्षा और न ही इंटरव्यू, फौरन करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 06:35:24 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

Railway Recruitment 2020 : पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर द्वारा निकाली गई ट्रेड अप्रेंटिस की 1273 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

रेलवे भर्ती 2020: न परीक्षा और न ही इंटरव्यू, फौरन करें आवेदन

रेलवे भर्ती 2020: न परीक्षा और न ही इंटरव्यू, फौरन करें आवेदन

Railway Recruitment 2020 : पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर द्वारा निकाली गई ट्रेड अप्रेंटिस की 1273 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी

1. अप्रेंटिस, कुल पद : 1273
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
डीजल मैकेनिक, पद : 100 (अनारक्षित : 41)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 380 (अनारक्षित : 156)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 51 (अनारक्षित : 23)
मशीनिस्ट, पद : 16 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 345 (अनारक्षित : 143)
टर्नर, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 43 (अनारक्षित : 19)
मेसन, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
कारपेंटर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
पेंटर, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
गार्डनर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्निशियन, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
कोपा, पद : 60 (अनारक्षित : 34)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी और अंग्रेजी), पद : 30 (अनारक्षित : 13)
बेकर एंड कंफेक्शनर, पद : 06 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाखाहारी), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग), पद : 12 (अनारक्षित : 06)
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
डिजिटल फोटोग्राफी, पद : 02 (अनारक्षित)
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिस मैनेजर, पद : 02 (अनारक्षित)
कम्प्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन, पद : 06 (अनारक्षित)
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित)
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित)
हाउस कीपर, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, पद : 02 (अनारक्षित)
डेंटल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
2. योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

3. स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
4. आयु सीमा
– 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
5. आवेदन शुल्क
– 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस+ 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
– एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
6. चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

7. यहां देखें नोटिफिकेशन
– वेबसाइट (https://wcr.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर इंर्पोटेंट इंफॉर्मेशन/महत्वपूर्ण सूचनाएं बॉक्स दिया गया है।
– इसमें स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक 57.’Act apprentice Notification Financial Year 2019-20 issued by DRM(P) Office,Recruitment Section’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
8. आवेदन प्रक्रिया
– विज्ञापन में दी गई वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर एप्लीकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Jabalpur, Division West Central Railway का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
– खुलने वाले नए पेज पर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको एप्लीकेशन नेम/डिटेल्स में शीर्षक प. म.रे. जबलपुर रेलवे 2019 दिया गया है।
– इसके नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर वेरियस ट्रेड के आगे दिए गए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही दिशा-निर्देशों से संबंधित नोटिफिकेशन बॉक्स खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़कर ओके बटन पर टैब करें।
– अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपरपर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
9. खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी 2020

10. अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://wcr.indianrailways.gov.in और www.mponline.gov.in

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो