जॉब्स

जल्दी जारी होगा RAS Main Exam Result

RPSC जल्दी ही RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा के परिणाम निकालने की कवायद में लगा हुआ है।

less than 1 minute read
Jul 05, 2020

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में RAS एवं अधीनस्था सेवा भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने की कवायद जारी है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार आयोग तकनीकी पहलुओं की जांच कर परिणाम निकालेगा। इसके बाद अगस्त या सितंबर में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जा सकते हैं।

आयोग ने बीते वर्ष 25 और 26 जून को RAS मुख्य परीक्षा कराई थी। इसके अनुसार ही कॉपियों की जांच कराई है। हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने के आदेश जारी किए हैं। हाल ही आयोग अधिकारी और विशेषज्ञों ने आदेश का अध्ययन किया। सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने सदस्यों और विशेषज्ञों से चर्चा की है।

परिणाम तैयार करने में जुटा आयोग
आयोग मुख्य परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसमें कट ऑफ मार्क्स सबसे अहम हैं। प्रारंभिक परीक्षा में भी कट ऑफ मार्क्स का मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इसके चलते आयोग काफी सतर्क है। एमबीसी में 4 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद पदों की संख्या बढ़कर 1051 हो गई है। इसके तीन गुणा अभ्यर्थियों को आयोग मुख्य परीक्षा में पास करेगा।

ये भी पढ़ें

RPSC: एमबीसी में बढ़े पद, ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे अभ्यर्थी

Published on:
05 Jul 2020 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर