
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 में Apply करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। RPSC RAS RTS Recruitment 2018 में अप्लाई करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। आरपीएससी ने ऐसा अपने आफिशियल वेबसाइट के सर्वर पर लोड ज्यादा होने के कारण किया गया है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख पहले 15 मई थी। लेकिन सर्वर पर लोड होने के कारण वेबसाइट बहुत स्लो हो गई। इस वजह से आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं 2018 सहित अन्य भर्तियों के ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई हैं। सचिव पी. सी. बेरवाल के मुताबिक पूर्व में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 15 मई थी, लेकिन अब इसमें राहत देते हुए आगे बढ़ा दिय गया है।
हांफती रही वेबसाइट
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/page;jsessionid=B2JnIVQnGGKpWI-RoiEgGYp6F2atAaeNjwjoHmivEwREE0ZE-UOc!-1881510689?menuName=Home वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बाधित रही। सर्विस ठप होने की वजह से पूरे दिन आयोग की वेबसाइट हांफती रही। ई-मित्र काउंटरों और सायबर कैफे पर अभ्यर्थी कतार लगा कर खड़े रहे।
इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2018, तकनीकी शिक्षा विभाग में उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्रुप इंस्ट्रक्टर सर्वेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी, संस्कृत में स्कूल व्याख्याता, माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ व्याख्याता ग्रेड द्वितीय, वरिष्ठ व्याख्याता ग्रेड द्वितीय (विशेष शिक्षा) मेडिकल सहित कई भर्तियां हैं जिसके लिए अब अप्लाई किया जा सकता है।
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 Syllabus in Hindi और English में नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं—
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 Syllabus in Hindi for Pre Exam download from Here
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 Syllabus in Hindi for Mains Exam download from Here
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 Syllabus in English for Pre Exam download from Here
RPSC RAS RTS Recruitment 2018 Syllabus in English for Mains Exam download from Here
Published on:
16 May 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
