11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC ने एसआई, प्लाटून कमांडर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने 7 अक्टूबर, 2018 को आयोजित उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 (SI/Platoon Commander Combined competitive exam 2016 ) का अस्थाई रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अस्थाई रूप से सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC

RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने 7 अक्टूबर, 2018 को आयोजित उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 (SI/Platoon Commander Combined competitive exam 2016) का अस्थाई रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अस्थाई रूप से सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने रोल नंबर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर दो प्रतियां भरकर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 20 जनवरी, 2020 तक डाक से भेज दें। कुल 1 हजार 926 उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट का अध्ययन कर सकते हैं।

अपना रोल नंबर देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।

इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग उम्मीदवारों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार करेगा। जो उम्मीदवार पात्रता की शर्तों पर खरे नहीं उतरेंगे, उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।