scriptRPSC: आरपीएससी आयोग ने स्थगित की ये चार प्रतियोगी परीक्षाएं, जानें पूरी खबर | RPSC: RPSC cancelled 4 competition exam, know complete story | Patrika News

RPSC: आरपीएससी आयोग ने स्थगित की ये चार प्रतियोगी परीक्षाएं, जानें पूरी खबर

locationजयपुरPublished: Jun 29, 2019 03:14:24 pm

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जुलाई से सितंबर के बीच प्रस्तावित चार प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

RPSC, ajmer news, Rajasthan Public Service Commission, RPSC, admit card, Govt Jobs, RAS Recruitment exams, RAS, ras exam, RAS 2018 Application Form, govt jobs in hindi, govt jobs 2019,

RPSC subject wise Sr. Teacher Result 2018 and cutoff marks

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जुलाई से सितंबर के बीच प्रस्तावित चार प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कार्मिक विभाग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग को देय आरक्षण से संबंधित पत्र मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोग इन भर्तियों में संशोधित विज्ञापन जारी कर दोनों वर्गों के अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा।

ये परीक्षाएं होनी थी
पूर्व घोषित कैलेंडर के अनुसार आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा 2018 का आयोजन 15 से 25 जुलाई, फिजियोथैरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) 30 जुलाई, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) 6 से 9 अगस्त, सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेज प्रथम परीक्षा 2018 का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितंबर तक कराना तय किया था।

यह पत्र भेजा था कार्मिक विभाग ने
कार्मिक विभाग ने आयोग को पत्र भेजकर अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए कहा। इसके अनुसार इन वर्गों के अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन का अवसर दिया जाना है। इसके चलते आयोग को विज्ञापन जारी कर दोनों श्रेणियों में आवेदकों को पुनः आवेदन का अवसर देना है।

अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण प्रक्रियाधीन होने के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।
– के. के. शर्मा, सचिव, RPSC

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो