
RRB JE CBT 2 result 2019
RRB JE CBT 2 result 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (Junior Engineer (JE CBT 2) recruitment examinations) स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। बोर्ड ने शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (Junior Engineer (JE) recruitment examinations) का रिजल्ट घोषित किया था। चयनित उम्मीदवारों का नाम ऑधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
RRB JE CBT 2 score card 2019 : ऐसे करें चेक
उम्मीदवार क्षेत्रवार आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर स्कोर कार्ड देख सकते हैं। वेबसाइट खुलने पर उम्मीदवारों को ‘RRB JE CBT 2 score card’ लिंक पर क्लिक करना होगा। पीडीएफ फाइल खुलेगी। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देखें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर (सूचना और प्रौद्योगिकी), डिपो सामग्री अधीक्षक (Depot Material Superintendent), रासायनिक धातुकर्म सहायक (Chemical Metallurgical Assistant) (CMA) सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी।
Published on:
03 Nov 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
