
SSC Constable Admit Card 2020
SSC Constable Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड एसएससी के मध्य क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी केवल मध्य क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है। यह परीक्षा 27 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जायेगा। एसएससी के अन्य रीजनल क्षेत्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जायेगा। सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड उसी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. जिस क्षेत्र से वे अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किये थे।
कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020 के साथ दो पासपोर्ट आकार की हाल की खींची हुई रंगीन फोटो और एक मूल वैध फोटो-आईडी प्रमाण साथ में लाना होगा। कैंडिडेट्स को कोविड-19 संबंधित गाइडलांइस का भी पालन करना होगा।
विदित हो कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के पेपर अंग्रेजी और हिंदी में रहेंगें. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर 0.25 नंबर अंक काटे जायेंगे।
Published on:
14 Nov 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
