जॉब्स

TMC Recruitment 2023: मेडिकल विभाग में 360 एलडीसी, नर्स और अन्य पदों पर भर्तियां जानिए वैकेंसी डिटेल

TMC Recruitment 2023: परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, अटेंडेंट, नर्स सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। टाटा मेमोरियल सेंटर में कुल 360 वैकेंसी है।

2 min read
TMC Recruitment 2023

TMC Recruitment 2023 : मेडिकल सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, अटेंडेंट, नर्स सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए 360 खाली पद भरे जाएंगे। उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और पदों के अनुसार स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विभिन्न रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया मानदंड के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें।


विज्ञापन संख्या टीएमसी/एडी/108/2022


लोअर डिवीजन क्लर्क : 18 पद
अटेंडेंट : 20 पद
ट्रेड हेल्पर : 70 पद
नर्स ए : 212 पद
नर्स बी : 30 पद
नर्स सी : 55 पद


लोअर डिवीजन क्लर्क : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में न्यूनतम 3 महीने की अवधि का एमएस-सीआईटी या कंप्यूटर कोर्स। कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या डिग्री वाले उम्मीदवारों को 3 महीने के कंप्यूटर कोर्स से छूट दी गई है।
अटेंडेंट : एसएससी या समकक्ष
ट्रेड हेल्पर : एसएससी या समकक्ष
नर्स : जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्लस डिप्लोमा इन ऑन्कोलॉजी नर्सिंग के साथ 50 बेड वाले अस्पताल में 01 साल का क्लीनिकल अनुभव या न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में 01 साल का क्लिनिकल अनुभव के साथ बेसिक या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2023: बैक ऑफिस स्टाफ और अन्य पदों पर भर्ती, वेतन 3.50 लाख रुपए


लोअर डिवीजन क्लर्क- 19,900/- (लेवल-2)
अटेंडेंट- 18000/- ( लेवल-1)
ट्रेड हेल्पर- 18000/- ( लेवल-1)
नर्स ए- 44,900/- (लेवल-7)
नर्स बी- 47,600/- ( लेवल-8)
नर्स सी- 53,100/- ( लेवल-9 )


टाटा मेमोरियल सेंटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक https://tmc.gov.in/m_events/Events/JobDetail?jobId=19545 पर जाकर करना है।

Published on:
01 Jan 2023 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर