जॉब्स

TNPSC recruitment 2018 – तमिलनाडु लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट इंजीनियर के 324 पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

TNPSC COMBINED ENGINEERING SERVICES EXAMINATION, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 324 पदों के लिए

2 min read
Mar 02, 2018

TNPSC COMBINED ENGINEERING SERVICES EXAMINATION, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 324 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।


तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 70 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 23 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 42 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 160 पद
असिस्टेंट इंजीनियर - 29 पद

ये भी पढ़ें

CSIR-NEERI recruitment – टेक्निकल असिस्टेंट एवं टेक्निकल ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास - सिविल इंजीनियरिंग या सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में B.E डिग्री।

पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा-

30 वर्ष; आरक्षित वर्ग के लिए कोई आयु सीमा नहीं

अधिक विवरण के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) COMBINED ENGINEERING SERVICES EXAMINATION के लिए आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 26 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. भविष्य के लिए उम्मीदवार अंतिम रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

TNPSC COMBINED ENGINEERING SERVICES EXAMINATION आवेदन शुल्क:
पंजीकरण शुल्क - रु. 150 / -
परीक्षा शुल्क - रु. 200 / -

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
अधिसूचना की तिथि - 28 फरवरी 2018
आवेदन के लिए अंतिम तिथि: 26 मार्च 2018
बैंक के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख: 28 मार्च 2018
लिखित परीक्षा की तिथि (पेपर - 1 और पेपर -2): 20 मई 2018

TNPSC COMBINED ENGINEERING SERVICES EXAMINATION notification 2018-

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में असिस्टेंट इंजीनियर के 324 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें

rsmssb Informatics assistant recruitment- इन्फार्मेटिक्स असिस्टेंट के 1302 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published on:
02 Mar 2018 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर