5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपको है घूमना पसंद? इन 3 जॉब्स से नौकरी के साथ करें अपना शौक भी पूरा

अगर आपको घूमने का शौक है और आप इसके लिए अपने करियर में किसी तरह की समस्या नहीं चाहते हैं, तो ऐसे जॉब ऑप्शंस उपलब्ध हैं जिनके ज़रिए आप दोनों एक साथ कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
travelling.jpg

Travelling

अंग्रेज़ी के लेखक और कवि जॉन रोनल्ड राउल टोल्किन की एक चर्चित कहावत है "सभी लोग जो घूम रहे होते हैं, वो गुम नहीं होते।" सामान्यतया लोगों को ऐसा करियर पसंद होता है जिसमें ठहराव हो और साथ ही ज़्यादा झंझट ना हो। पर कुछ लोग इससे अलग सोचते हैं। उन्हें एक ऑफिस में बैठकर 8-9 घंटे काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती। वो लोग आज़ाद परिंदे होते हैं और उन्हें खुले गगन में विचरण करना यानि की ऐसा करियर चाहिए होता है जिसमें उनपर ज़्यादा बंदिशें ना हो और घूमने फिरने (Travelling) का भी मौका मिले।


आइए एक नज़र डालते हैं ऐसी ही 3 जॉब्स पर जिनके ज़रिए नौकरी के साथ अपना घूमने का शौक भी पूरा किया जा सकता है। और वो भी एक साथ।

1. फ्लाइट अटेंडेंट

ऐसी जॉब जिसमें घूमने के भरपूर अवसर मिले और वो भी मुफ्त में। अगर आपको ऐसी जॉब चाहिए तो इसके लिए फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) की जॉब से बेहतर और कुछ भी नहीं। फ्लाइट अटेंडेंट का काम होता है फ्लाइट में लोगों को अटेंड करना। साथ ही उन्हें उस फ्लाइट में मुफ्त में यात्रा भी करने को मिलती हैं। ऐसे में इंटरनेशनल फ्लाइट अटेंडेंट होने पर आपको दुनियाभर में घूमने का मौका मिल सकता है और वो भी अपनी जॉब के ही दौरान।

यह भी पढ़ें :- इस सेक्टर में हैं अवसरों की भरमार, जानिए कैसे आपके करियर को मिल सकता है फायदा




2. इवेंट प्लानर

इवेंट प्लानर (Event Planner) की जॉब में भी आपको काम के साथ घूमने का भी मौका मिलता है। इवेंट प्लानर का काम होता है इवेंट की प्लानिंग करना। ऐसे में अलग-अलग इवेंट्स में जाना, उसके लिए ज़रूरी बातें प्लान करना आदि ऐसे लोग जिन्हें घूमने का शौक हैं, उनके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है।

3. ट्रैवल ब्लॉगर

ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) वो होते हैं जो अपनी ट्रिप्स के बारें में इंटरनेट पर ब्लॉग में लिखते हैं। आजकल अपनी ट्रिप्स के वीडियो बनाकर उन्हें यूट्यूब (Youtube) पर शेयर करना भी ट्रैवल ब्लॉग्गिंग का एक हिस्सा बन गया है। इस जॉब में घूमने के लिए आपको खुद रुपये खर्च करने पड़ते हैं, पर आप अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया (Social Media) के ज़रिए कमाई कर सकते हैं। युवाओं को ट्रैवल ब्लॉग्गिंग काफी पसंद आती है, पर बड़ी उम्र के लोग भी इसमें पीछे नहीं रहते।

यह भी पढ़ें :- IIT Delhi करने जा रहा है एक दशक बाद यह बड़ा बदलाव, जानिए क्या