
APPSC Assistant Executive Engineer result 2020
UP Police Upcoming Vacancy 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। प्रतिष्ठित कंपनियों या एजेंसियों से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही हैं, जैसे कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, 10000 या उससे अधिक प्रश्नों का बैंक निर्माण , एडमिट कार्ड अपलोड करना, ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करना, दस्तावेज सत्यापन, पीईटी / पीएसटी और अंतिम चयन सूची (एसआई पदों और समकक्ष पदों की सूची) तैयार करना। कोटेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2020 है और तकनीकी बोलियां खोलने की तिथि 20 अगस्त 2020 है। पूरी प्रक्रिया 2 महीने या उसके बाद पूरी होने की उम्मीद है। अक्टूबर या नवंबर 2020 के महीने में यूपी एसआई भर्ती अधिसूचना 2020 जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, नोटिस में अधिसूचना जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूपी पुलिस इस साल लगभग 13000+ रिक्त पदों को भरेगी।
उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती 2020 अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा, योग्यता, वेतन और महत्वपूर्ण लिंक की जांच कर सकेंगे।
रिक्ति विवरण
कुल पद - 6130
सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 5623 पद
प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484 पद
फायर सर्विस दूसरा अधिकारी (पुरुष) - 23 पद
शैक्षिक योग्यता:
सब इंस्पेक्टर (एसआई) - उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा:
21 से 28 वर्ष
आवेदन कैसे करें?
उक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020/ के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
29 Jul 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
