
UPPSC Recruitment 2020
UPPSC Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त 600 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती विज्ञापन में आयोग ने इंजीनियर, वेटिंग ऑफिसर, वेटनरी मेडिकल ऑफिसर, माइन्स ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) सहित अन्य पदों को वर्गीकृत किया है। आयोग इन सभी पदों पर कुल 610 पदों पर नियुक्तियां करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है और 1 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, ऐसा होने पर एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू - 5 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 5 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 1 अक्टूबर 2020
रिक्तियों का विवरण
वेटिंग ऑफिसर- 01
वेटिनरी मेडिकल ऑफिसर- 215
माइंस ऑफिसर- 03
असिस्टेंट प्रोफेसर- 29
प्रिसिंपल- 01
आयु सीमा
वेटिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं वेटेनिरी मेडिकल ऑफिसर, मांइस ऑफिसर, प्रिसिंपल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु भी 21 से 40 के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान
वेंटिग ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 15600-39100+5400 सैलरी दी जाएगी। वहीं वेटेनिरी मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 15600-39100+5400 और माइन्स ऑफिसर को 15600-39100+5400 सैलरी दी जाएगी।
Published on:
06 Sept 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
