
Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,IAS Exam, IPS exam, IAS Pre exam, rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jo
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही Civil Services Examination (Pre) 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। IAS, IFS, IPS समेत कई अन्य सर्विसेज में नियुक्ति दी जाएगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 896 है। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त, 2019 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2019
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन के योग्य हैं। यदि आवेदक के पास कोई प्रोफेशनल या टेक्नीकल क्वालिफिकेशन हो तो भी वह आवेदन करने योग्य है।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Final_Notice_CSPE_2019_N.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जा सकते हैं: https://upsc.gov.in/whats-new/Civil%20Services%20%28Preliminary%29%20Examination%2C%202019/Exam%20Notification
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही Civil Services Examination (Pre) 2019 के अतिरिक्त कई अन्य सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में...
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर, जोधपुर
पद : रिसर्च असिस्टेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर,
प्रोजेक्ट टेक्नीकल ऑफिसर, फील्ड इंवेस्टीगेटर व अन्य पद (09 पद)
वॉक इन रिटन टेस्ट/पर्सनल डिसकशन : 05 व 07 मार्च, 2019
सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, नई दिल्ली
पद : मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, जूनियर सुप्रींटेंडेंट, हिन्दी ट्रांसलेटर व अन्य (571 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 मार्च, 2019
रामागुण्डम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड-।। (प्रोडक्शन) (53 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 मार्च, 2019
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
पद : जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (सिविल एंड इलेक्ट्रिकल) (198 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 मार्च, 2019
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स
पद : असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट/वेट्रिनरी) (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मार्च, 2019
आइसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेज रिसर्च, पंजाब
पद : यंग प्रोफेशनल-।,।। (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 11 मार्च, 2019
Published on:
01 Mar 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
