
UPSC Success Story
UPSC Success Story: यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में जब कोई उम्मीदवार पास होता है तो लोग उनके पूराने शैक्षणिक रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं। अखबारों और खबरों में आपने देखा होगा कि किसी सफल व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वो स्कूली दिनों से ही टॉप करता आया है। लेकिन हर उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड ऐसा नहीं होता है। हालांकि, 12th Fail जैसी फिल्मों ने कुछ हद तक इस धारणा को बदला है। लेकिन आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि यदि कोई सफल व्यक्ति है तो उसने बचपन से ही हर काम में सफलता हासिल की होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक आईएएस अधिकारी (IAS Success Story) के बारे में बताएंगे, जो 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) में सिर्फ एक अंक के कारण पीछे रह गए थे।
यह भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे भी नकली किताबों से पढ़ रहे हैं?
हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) की। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अवनीश X (ट्विटर) पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने समस्तीपुर स्थित आरएचएस दल सिंह सराय (R H S Dalsingh Sarai) से 1966 में बिहार बोर्ड (Bihar Board) से दसवीं की परीक्षा पास की थी। उन्हें 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) में 700 अंकों में से केवल 314 अंक मिले थे, जिसका अर्थ है 44.5 प्रतिशत मार्क्स। गणित विषय में वे जैसे तैसे पास हो पाए थे। अवनीश को गणित विषय में पासिंग मार्क्स से केवल एक अंक ज्यादा मिला था।
X के माध्यम से युवाओं को करते हैं मोटिवेट
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) अपने X अकाउंट पर युवाओं को प्रेरित करने वाले पोस्ट डालते रहते हैं। साथ ही ज्ञानवर्धक वीडियोज शेयर करते हैं। उन्होंने अपने X पर एक पोस्ट को पिन कर रखा है, जिसमें अपनी अब तक की शैक्षणिक यात्रा के बारे में बताया है। उन्होंने जिन-जिन परीक्षा का नाम मेंशन किया है, उनमें से अधिकांश में वे या तो असफल रहे हैं या फिर कम अंक प्राप्त किया है।
बता दें, अवनीश जब मुख्य परीक्षा देने जा रहे थे तो उनकी तबियत बहुत खराब थी। उन्हें 103-104 डिग्री बुखार था। वो परीक्षा देने की स्थिति में नहीं थे। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अवनीश ने सीडीएस परीक्षा भी दी थी लेकिन उसमें असफल रहे थे। वहीं उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में AIR 77 रैंक हासिल (UPSC Success Story) किया था। आईएएस अवनीश शरण 2009 बैच के अधिकारी हैं। अभी वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कलेक्टर हैं।
Updated on:
09 Apr 2024 03:48 pm
Published on:
09 Apr 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
