teacher recruitment: अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगेंगे 10 हजार टीचर
जोधपुरPublished: Jan 10, 2023 06:18:44 pm
अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों में संविदा पर 10 हजार टीचर लगाए जाएंगे। इनको नौ साल तक नौ हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। नई भर्ती की बाट जोह रहे शिक्षित बेरोजगारों को सरकार के इस फैसले ने निराश किया है। दूसरी ओर कई शिक्षक संगठन इस संविदा भर्ती के विरोध में उतर गए हैं।


teacher recruitment: अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगेंगे 10 हजार टीचर
नई भर्ती की उम्मीद टूटी, शिक्षित बेरोजगार निराशा विरोध में उतरे शिक्षक संगठन, स्थाई भर्ती की मांग जोधपुर. अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों में संविदा पर 10 हजार टीचर लगाए जाएंगे। इनको नौ साल तक नौ हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। नई भर्ती की बाट जोह रहे शिक्षित बेरोजगारों को सरकार के इस फैसले ने निराश किया है। दूसरी ओर कई शिक्षक संगठन इस संविदा भर्ती के विरोध में उतर गए हैं। उनका कहना है कि इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी, बल्कि इससे बेरोजगारों का शोषण भी बढ़ेगा।शिक्षा विभाग ने जारी एक आदेश में शिक्षा निदेशालय के निदेशक को विभाग स्तर पर सहायक अध्यापक लेवल प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी / गणित के 10 हजार पदों पर अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर पर भर्ती करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय शीघ्र ही इस संबंध में प्रक्रिया तय कर जिलेवार पदों का निर्धारण करेगा। इनको संविदा सेवा नियमों के तहत प्रदत्त सुविधा मिलेगी। यानी 9, 18 तथा 27 साल की सेवा पर क्रमश: नौ हजार, 18 हजार तथा 32 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।