शिविर में 125 ने किया रक्तदान
साथीन गांव में आयोजित हुआ शिविर

पीपाड़ सिटी (जोधपुर). निकटवर्ती साथीन गांव में एडवोकेट शुभम सिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रावणा राजपूत समाज भवन में रक्तदान शिविर का संचालन एमडीएम एवं जोधपुर एम्स से आई चिकित्सकीय टीम की देखरेख में हुआ। युवाओं के सहयोग से शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है। शिविर में रक्तदाताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए आयोजन समिति ने हेलमेट भेंट कर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। रक्तदान शिविर में पहुंचे रावणा राजपूत प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोड़ाला ने ऐसे आयोजनों को समाज एवं देश के लिए एक सार्थक पहल बताया। इस दौरान कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष अनिल सिंह बडगूजर, बिलाड़ा-पीपाड़ तहसील अध्यक्ष लाल सिंह झाक, सरपंच महीपाल बडिय़ार, ओम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह उदावत, महेंद्र सिंह,राजेंद्र परिहार, किशोर सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह इंदा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। निप्र.
दीपोत्सव क्रिकेट लीग 2020 प्रतियोगिता का समापन
बालेसर. सैणलाराय नवयुवक एवं सैणल सुवा शक्ति पुत्र संघ जुडिया के संयुक्त तत्वावधान में दीपोत्सव क्रिकेट लीग 2020 प्रतियोगिता समापन हुआ। प्रतियोगिता संयोजक इंद्र सिंह चारण एवं गौरव चारण ने बताया कि जुडिया गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल मुकाबला किंग क्लब जुडिया चारणान एवं भादरिया राय क्लब जुडिया के बीच खेला गया जिनमें फाइनल विजेता टीम क्लब जुडिया चारणान ने जीता। समापन समारोह में आयोजन समिति के ईश्वर दान चारण, गौरव चारण, समाजसेवी जेठूदान, भंवरदान, मधुदान ने विजेता टीम को 2100 रुपए नकद व मुख्य ट्रॉफी तथा उपविजेता को 1100 रुपए व ट्रॉफी भेंट की। प्रतियोगिता में आसपास गांव की 18 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर महेश दान, मांगू सिंह, गजेंद्र, महिपाल,नरपत ,भोमेश सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे। निप्र
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज