script1500 interest of 10000 loan, man sucide, alligation on BJP leader | भाजपा नेता पर आरोप : दस हजार उधार का 15 सौ रुपए मासिक ब्याज वसूला तो युवक ने दी जान | Patrika News

भाजपा नेता पर आरोप : दस हजार उधार का 15 सौ रुपए मासिक ब्याज वसूला तो युवक ने दी जान

locationजोधपुरPublished: Oct 18, 2023 11:54:09 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- सीएम को भेजी थी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत, फिर गुलाब सागर में आत्महत्या की
- सीएम कार्यालय का पता सही लिखा न होने पर डाक लौटी तो परिजन को मौत का कारण पता लगा, एक मामले की दो एफआइआर दर्ज

भाजपा नेता पर आरोप : दस हजार उधार का 15 सौ रुपए मासिक ब्याज वसूला तो युवक ने दी जान
भाजपा नेता पर आरोप : दस हजार उधार का 15 सौ रुपए मासिक ब्याज वसूला तो युवक ने दी जान
जोधपुर।
नागौरी गेट थानान्तर्गत कलाल कॉलोनी गली-4 में रहने वाले एक युवक के गुलाब सागर में आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसने 15 सौ रुपए मासिक ब्याज पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष से दस हजार रुपए उधार ले रखे थे और ब्याज चुकाने के बावजूद उसे तंग व प्रताडि़त व धमकाया जा रहा था। उसने मुख्यमंत्री को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर अवगत करवाना भी चाहा था, लेकिन डाक पर पता सही न होने पर स्पीड पोस्ट से डाक घर लौट आई। तब परिजन को पुत्र की मौत का पता लगा और नागौरी गेट थाने में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। इस मामले में सरदारपुरा थाने में पहले से एफआइआर दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी गली-4 निवासी दिव्यांशु (22) पुत्र गजेन्द्र कलाल का शव गत 4 अक्टूबर को गुलाब सागर में मिला था। वह 4-5 दिन पहले गायब हुआ था।उसके पिता गजेन्द्र कलाल ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतीश नागौरी के खिलाफ धोखाधड़ी, डराने धमकाने व आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने की एफआइआर दर्ज करवाई है। स्पीड पोस्ट से लौटा पत्र भी पुलिस को सौंपा गया है। जिसे सुसाइड नोट मानकर जब्त कर जांच शुरू की गई है। मृतक के पिता ने आरोपी को राजनीतिक रूप से रसूखदार होने के चलते खुद की जान को खतरे की आशंका भी जताई है।
सीएम को भेजना था पत्र, पता सही न होने से डाक लौटी
थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि मृतक के घरवालों को मंगलवार को डाक विभाग से लौटा एक पत्र मिला। जो मृतक पुत्र ने 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम स्पीड पोस्ट से भेजा था। कार्यालय का पता सही न होने पर डाक विभाग से लौटी स्पीड पोस्ट के पत्र में मृतक ने सूदखोरी से परेशान होकर आत्महत्या करने का कदम उठाने का जिक्र किया। उसने पत्र में लिखा कि सतीश नागौरी से उसने दस हजार रुपए उधार लिए थे। वह 15 सौ रुपए मासिक ब्याज दे रहा था। आरोपी उसे तंग और प्रताडि़त व डरा-धमका रहा था। जिससे वह इतना परेशान है कि आत्महत्या कर लेगा। इस डाक पर सीएमओ का पता सही नहीं लिखा था। ऐसे में डाक विभाग से यह पत्र घर के पते पर लौट आया। तब घरवालों को पता लगा।
शोरूम मैनेजर पर पहले से दर्ज है एफआइआर
मृतक दिव्यांशु तारघर के पास एक शोरूम में काम करता था। गुलाब सागर में शव मिलने के बाद मृतक के ममेरे भाई जुगल किशोर सिंह ने सरदारपुरा थाने में शोरूम मैनेजर मोहम्मद रेहबर के खिलाफ प्रताड़ना व आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था। मैनेजर पर तंग-परेशान करने और तनख्वाह न देने से तनाव में जान देने का आरोप लगाया गया था। अब मौत की नई वजह सामने पर पिता ने एक अन्य एफआइआर दर्ज करवाई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.