scriptRPF—- 200 लोगों को दी कैटल रन ओवर, ह्यूमन रन ओवर व कोविड की जानकारी | - 200 people given cattle run over, human run over and covid informati | Patrika News

RPF—- 200 लोगों को दी कैटल रन ओवर, ह्यूमन रन ओवर व कोविड की जानकारी

locationजोधपुरPublished: May 16, 2021 08:57:37 pm

Submitted by:

Amit Dave

आरपीएएफ ने चलाया जागरुकता अभियान

RPF---- 200 लोगों को दी  कैटल रन ओवर, ह्यूमन रन ओवर व कोविड की जानकारी

RPF—- 200 लोगों को दी कैटल रन ओवर, ह्यूमन रन ओवर व कोविड की जानकारी

जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल क्षेत्राधिकार में मण्डल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्टों की ओर से सीआरओ (केटल रन ओवर), एचआरओ (ह्यूमन रन ओवर) व कोविड महामारी के संबंध मे जनजागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान में करीब 200 लोगों को जागरुक किया गया।
यहां चलाया गया अभियान
– भगत की कोठी पोस्ट- समपार गेट संख्या 209, 210, रेलवे स्टेशन बासनी व सालावास के बीच सीआरओ, एचआरओ तथा भगत की कोठी व पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन।
– जैसलमेर पोस्ट- थाईयात-हमीरा के पास भीलों की ढ़ाणी पर समपार गेट संख्या 89, आशापूरा गोमट व पोकरण रेलवे स्टेशन व रामदेव गोशाला, मारवाड़ बिठड़ी, फ लोदी।
– मेड़ता रोड पोस्ट- मेड़ता रोड बाइपास, गेट संख्या 99, सुजानगढ़, डीडवाना मेड़ता रोड स्टेशन, गेट सी 100 पर।
– बाड़मेर पोस्ट- बाड़मेर- उत्तरलाइ, मुनाबाव व जीरो पॉइंट व बलोतरा तिलवाड़ा के बीच।
– समदड़ी पोस्ट- समदड़ी के पास देवलयारी ढ़ाणी, छोटा दुगड़ोल रेलवे स्टेशन पर।
– जोधपुर पोस्ट- बनाड-जाजीवाल के बीच गेट संख्या160 व यार्ड, राईकाबाग-जोधपुर केंट स्टेशन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो