scriptजोधपुर में अभी लगने बाकी हैं 21 लाख 40 हजार टीके | 21 lakh 40 thousand vaccines are yet to be administered in Jodhpur | Patrika News

जोधपुर में अभी लगने बाकी हैं 21 लाख 40 हजार टीके

locationजोधपुरPublished: Oct 18, 2021 11:09:28 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
प्रथम-द्वितीय डोज मिलाकर कुल 53 लाख 89 हजार 9 सौ डोज लगने के बाद ही होगा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
लोग आजकल टीके लगाने तक नहीं जा रहे

जोधपुर. सरकारी रिकॉर्ड में जोधपुर जिले में अब तक 32 लाख 49 हजार 488 को कोरोना वैक्सीन टीके की प्रथम-द्वितीय डोज लग चुकी है। जबकि अभी भी 21 लाख 40 हजार 412 जनों का टीकाकरण बाकी है। इस टीकाकरण के बाद ही जोधपुर में शत प्रतिशत टीकाकरण माना जाएगा। इसमें से 22 लाख 49 हजार 875 को प्रथम डोज लगी है और 9 लाख 99 हजार 613 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जोधपुर की टीकाकरण योग्य वयस्क आबादी 26 लाख 94 हजार 950 हैं, इन्हें कुल दो बार टीका लगेगा, ऐसे में जोधपुर को कुल 53 लाख 89 हजार 900 डोज लगानी है।
लोगों की रफ्तार हुई धीमी, ऑफलाइन लग रहे टीके
लोग आजकल टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं। प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या तो कम हो चुकी है, ज्यादातर अब द्वितीय डोज लगाने वाले ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार देख अब ऑफलाइन ऑनस्पॉट वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र भी काफी बार सूने नजर आते हैं।
अभी तक 4 लाख जने प्रथम डोज लगाना शेष

जोधपुर में अभी तक 22 लाख 89 हजार 8 सौ 75 जनों ने आकर अपना प्रथम डोज टीकाकरण कराया है। जबकि जोधपुर में टीकाकरण योग्य वयस्क आबादी 26 लाख 94 हजार 9 सौ 50 है। अभी भी 4 लाख 5 हजार 75 जनों का टीकाकरण शेष है।
इम्यूनिटी बनाने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

प्रथम डोज लगा चुके हैं, उनसे आग्रह हैं कि वे द्वितीय डोज लगवाने जरूर आएं। द्वितीय डोज इम्यूनिटी बनाने के लिए बेहद जरूरी है। प्रथम डोज इमारे इम्यून सिस्टम को कोरोना संक्रमण से लडऩे की क्षमता पैदा करता है और दूसरी डोज एंटीबॉडी को और अधिक मजबूत बनाती है। इससे शरीर में कोरोना संक्रमण से लडऩे की क्षमताएं अधिक विकसित होगी।
– डॉ. कौशल दवे, आरसीएचओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो