221 रोगी डिस्चार्ज, 125 नए संक्रमित और 6 मरीजों ने दम तोड़ा
जोधपुर में कोरोना संक्रमण

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 125 नए मामले सामने आए। 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीं 221 रोगी डिस्चार्ज हुए है। जोधपुर में अब तक 57345 मरीज संक्रमित और 815 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। बीते 18 दिन में जोधपुर में 3417 मरीज संक्रमित और 78 की मौत हो चुकी हैं। जोधपुर में संक्रमण का आंकड़ा घट और बढ़ रहा है, लेकिन मौतें होना बंद नहीं हो रही हैं। ये बात प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं एमडीएम अस्पताल में 1 और एम्स जोधपुर में 5 मौतें दर्ज की गई हैं। जोधपुर में अब तक 54 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। सरकारी रिपोर्ट में 101 पॉजिटिव रोगी बताए गए। जोधपुर शहर में सर्वाधिक मधुबन जोन में 12 और देहात में फलोदी में 10 सर्वाधिक रोगी बताए गए हैं।
इन 6 मरीजों की मौत
एम्स जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड नंदनवन निवासी धर्म देव दूबे (68 ), कृषि मंडी निवासी मीरा राम ( 65), जेतिवास बिलाड़ा निवासी तुलछी देवी ( 63), जोधपुर निवासी मांगीलाल ( 81) और अंबेडकर कॉलोनी प्रतापनगर राजा मोटर के पीछे निवासी रमेश कुमार ( 66) का निधन हो गया। मथुरादास माथुर अस्पताल में कमला नेहरू नगर निवासी बक्साराम ( 45) की मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज