RAILWAY---2393 रेलकर्मियों ने लगाया कोविड वेक्सीन
- जोधपुर रेल मण्डल पर रेलकर्मियों में टीकाकरण को लेकर उत्साह

जोधपुर।
कोविड 19 के पुन: बढते हुए प्रभाव को देखते हुए जोधपुर रेल मंडल पर रेलकर्मियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान में 45 साल से अधिक आयु के रेलकर्मियों व उनके परिजनों को के लिए टीकाकरण कराने की व्यवस्था की गई है। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार अब तक जोधपुर रेल मंडल के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा फ्र ंट लाइन स्टाफ के कुल 3367 में से 2393 रेलकर्मियों ने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है । जोधपुर मंडल के सभी 12 शाखा अधिकारियों को यह विशेष जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने सभी अधीनस्थ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। रेलकर्मियों के साथ ही उनके परिजनों को भी कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज का टीका लगाया जा रहा है।
सभी टीकाकरण केन्द्रों के लिए रेलवे चिकित्सा विभाग के चिकित्सक तथा विभागों के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया। रेलवे कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान का रिकॉर्ड रखने के लिए दैनिक आधार पर गूगल शीट में प्रविष्टियां भी दर्ज की जा रही हैं ।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज