
थानाधिकारी सहित 24 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीते
जोधपुर.
हथियार तस्करी में गिरफ्तार एक आरोपी के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद संक्रमित होने वाले डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम और थाने के २३ अन्य पुलिसकर्मी अब स्वस्थ्य हो गए हैं। चौदह दिन तक क्वॉरंटीन रहने के बाद सभी को गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गत १७ अगस्त को पांच पिस्तौल के साथ चार युवकों को डांगियावास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें से एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। उसके सम्पर्क में आने वाले थानाधिकारी लीलाराम सहित तीस पुलिसकर्मियों की कोविड-१९ जांच कराई गई थी। २२ अगस्त को इनमें से छह पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई थी। जबकि थानाधिकारी सहित २४ पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। थानाधिकारी को थाने के क्वार्टर और अन्य पुलिसकर्मियों को बिरामी स्थित धर्मशाला में क्वॉरंटीन किया गया था। चिकित्सकों ने जांच के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज किया। थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि सभी के दुबारा सैम्पल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। तब सभी फिर से कार्यभार संभालेंगे।
Published on:
04 Sept 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
