scriptटूटा रिकॉर्ड : 35 साल बाद जोधपुर में सबसे ठंडा दिसंबर | 35 years after the coldest winter in Jodhpur | Patrika News

टूटा रिकॉर्ड : 35 साल बाद जोधपुर में सबसे ठंडा दिसंबर

locationजोधपुरPublished: Dec 29, 2018 10:57:08 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

जोधपुर में रात का तापमान 4.6 डिग्री पहुंचा, माउंट आबू और भीलवाड़ा में तापमान – 1, चुरू में 0.6 डिग्री

अधिकांश स्थानों पर पारा पांच डिग्री से नीचे

जोधपुर.

प्रदेश में शनिवार को भयंकर ठंड रही। मरुस्थलीय प्रवेशद्वार जोधपुर में 35 साल बाद सर्वाधिक ठंडा दिसंबर रिकॉर्ड किया गया है। जोधपुर में बीती रात तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो 1973 के बाद दिसंबर महीने का सर्वाधिक ठंडा दिन है। इससे पहले 29 दिसंबर 1973 को सूर्य नगरी में तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालांकि पांच साल पहले 31 दिसंबर 2013 को तापमान 4.9 डिग्री भी रहा था। उधर पर्वतीय स्थल माउंट आबू और प्रदेश के पूर्वी हिस्से भीलवाड़ा में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। खुले में रखे पानी में बर्फ की पपड़ी नजर आने लगी। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में सर्दी के और चमकने का पूर्वानुमान जताया है।
सूर्य नगरी में शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड थी तापमान 5 डिग्री से नीचे चले जाने की वजह से हाथों की उंगलियों में गलन शुरु हो गई। सुबह सुबह लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अतिरिक्त जाब्ता करना पड़ा। खुले स्थानों पर और फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले लोग सर्दी में बुरी तरह ठिठुरे। कुछ स्थानों पर तो लोगों ने अलाव लगा कर रात गुजारी। कड़ाके की सर्दी के साथ ही सूरज की धूप भी तीखी रही दिन निकलने के बाद तेज धूप की वजह से सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई। दोपहर में तापमान 25.7 डिग्री पहुंच गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी बेजा सर्दी रही।
जोधपुर में पिछले 11 साल में दिसंबर महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान
वर्ष न्यूनतम तापमान
2017 …..8.5
2016 ……8.6
2015 ……6
2014 …..6.6
2013 …..4.9
2012 ….5.8
2011 …..6
2010 …..5.4
2009 …..7.8
2008 ….8.2
2007 …..7.6
पूरे प्रदेश में जाड़ा चमका
दिसंबर महीना खत्म होने के साथ ही पूरे प्रदेश में भयंकर सर्दी पड़ रही है शेखावटी क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है शनिवार को चूरू में पारा – 0.6 और सीकर में 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अलवर में तापमान 1 डिग्री रहा भीलवाड़ा में – 1 और चित्तौड़गढ़ में 0.5 डिग्री मापा गया इसके अलावा गंगानगर में 3.6 अजमेर में 4.5 जयपुर में 5.1 उदयपुर में 1.8 बीकानेर में 7.6 बाड़मेर में 7.9 और जैसलमेर में 9.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो