जिले में अब तक 40,054 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
8 नए कोरोना संक्रमित मिले

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनशन अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि शुक्रवार को जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 टीकाकरण केंद्रों पर 549 स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड वैक्सीनशन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक प्रथम व द्वितीय चरण में 40,054 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
8 नए कोरोना रोगी मिले और 19 डिस्चार्ज हुए
जोधपुर में शुक्रवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मिले और 19 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जोधपुर में अब तक 61053 रोगी संक्रमित और 920 की मौत हो चुकी है। फरवरी के 12 दिनों में 144 रोगी संक्रमित हुए हैं और 2 मौत हुई है। जोन अनुसार प्रतापनगर-0, शहर परकोटा- 1, उदयमंदिर-1, महामंदिर-0, मसूरिया-2, शास्त्रीनगर-0, मधुबन-0, रेजिडेंसी-0, बीजेएस- 1 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-3, सालावास ( लूणी)-0 , बिलाड़ा-0, भोपालगढ़-0, ओसियां-0, बावड़ी-0, फलोदी-0, बाप-0, शेरगढ़-0 और बालेसर-0 संक्रमित बताए गए हैं। कोरोना के आंकड़े लगातार कम होने से प्रशासन भी राहत की सांस महसूस कर रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज