scriptजोनल प्लान पर आई 588 आपत्तियां, निस्तारण के बाद पहनेगा अमलीजामा | 588 objections came on the zonal plan | Patrika News

जोनल प्लान पर आई 588 आपत्तियां, निस्तारण के बाद पहनेगा अमलीजामा

locationजोधपुरPublished: Oct 26, 2021 07:03:39 pm

– जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में हरी झंडी

 जोनल प्लान पर आई 588 आपत्तियां, निस्तारण के बाद पहनेगा अमलीजामा

जोनल प्लान पर आई 588 आपत्तियां, निस्तारण के बाद पहनेगा अमलीजामा

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण कार्यकारी समिति की बैठक आयुक्त कमर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जेडीए क्षेत्र के सात जोनल प्लान व नगर निगम के दोनों जोनल प्लान के ड्राफ्ट का अनुमोदन कर दिया गया। अब प्राधिकरण की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में स्वीकृति के बाद गजट प्रकाशित हो जाएगा।
जोनल डवलपमेन्ट प्लान ई-1, एस-1, एन-1, डब्ल्यू-1, ई-2, एस-2, एन-2 यानि 7 जोनल डवलमपेन्ट प्लान के प्रारूपों का अनुमोदन करते हुए आमजन से 15 दिवस में आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद दो बार पांच-पांच दिवस बढाया गया। इस पर कुल 588 आपत्तियां व सुझाव प्राप्त हुए। इनके निस्तारण की अनुशंषा पर प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण की आगामी 29 अक्टूबर की प्रस्तावित बैठक में अनुमोदन के बाद अन्तिम रूप से प्रकाशित किए जाएंगे। नगर निगम दक्षिण व उतर के जोनल प्लानस् के प्रारूप पर विचार विमर्श के उपरान्त प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
यह है क्षेत्र –
– पूर्व जोन के गांव काकेलाव, गुडा विश्नोइयां, बालाजी नगर, बासनी बाघेला, बासनी बेन्दा, फिटकासनी, सोढेर की ढाणी, बनाड़, नान्दड़ा खुर्द, खारडा रणधीर, झालामण्ड, नान्दड़ी, डिगाडी

– दक्षिण जोन के भाण्डुकला, सालावास, नन्दवान, तनावड़ा, बोरानाड़ा, पाल, सांगरिया, कुडी भगतासनी
– जोन उतर में लोरडी पण्डितजी, खोखरिया, रालावास, बासनी करवड़, बासनी लांछा, करवड़, आंगणवा, सुरपुरा, बोरावास, बालाकुंआ, दईजर, देसूरिया गुजरावास खुर्द, जाजीवाल खिचियान, जाजीवाल ब्राह्मण

– जोन पश्चिम चौखा व चौपासनी सहित अन्य गांव होंगे।
यह भी किए निर्णय
– आवासीय एवं व्यवसायिक योजनाओं एवं भूखण्डों की आरक्षित दरों में आंशिक संशोधन किया गया।

– ग्राम पंचायत जाजीवाल विश्नोईयान के नवीन पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन एवं रामपुरा भाटियान फल सब्जी मण्डी के रास्ते की भूमि आवंटन के प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो