scriptएमबीएम के 6 विद्यार्थियों का कैंपस से चयन | 6 Students selected in campus placement of MBM College | Patrika News

एमबीएम के 6 विद्यार्थियों का कैंपस से चयन

locationजोधपुरPublished: Oct 21, 2020 08:42:58 pm

jnvu news
 

एमबीएम के 6 विद्यार्थियों का कैंपस से चयन

एमबीएम के 6 विद्यार्थियों का कैंपस से चयन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कालेज के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के दो विद्यार्थी हर्षिता शर्मा और रिया चौरडिय़ा का एयरटेल कंपनी में 10 लाख रुपए के पैकेज पर चयन हुआ। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अर्पित विजयवर्गीय का डीसीएम श्रीराम में पांच लाख के पैकेज पर चयन हुआ। कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी प्रो.अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया ऑनलाइन थी। एयरटेल ने प्रथम चरण में ऑनलाइन टेस्ट लिया। दो राउंड के इंटरव्यू के बाद दो बच्चों का चयन किया। केयर्न इंडिया ने केमिकल इंजीनियरिंग के 3 छात्रों को पीपीवो (ट्रेनिंग के दौरान अच्छे कार्य के कारण नौकरी के लिए चयनित ) के माध्यम से 6 लाख के पैकेज पर चयनित किया।
चयनित छात्रों को विवि कुलपति प्रो प्रवीण त्रिवेदी एवं एमबीएम कॉलेज के डीन डॉ रजत भागवत ने बधाई दी। चयनित छात्रों को विवि कुलपति प्रो प्रवीण त्रिवेदी एवं एमबीएम कॉलेज के डीन डॉ रजत भागवत ने बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो