जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को चौखा स्थित भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आइसीआइसीआइ ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन किया।
जोधपुर।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को चौखा स्थित भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आइसीआइसीआइ ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन किया। उन्होंने देश की प्रथम आईजीबीसी प्लेटिनम रेटेड नेट जीरो न्यू बिल्ंिडग का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने 38 वीं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया। सभी बैंक अधिकारियों को आरसेटी के प्रति तत्पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान रेफ्रीजरेशन एण्ड एयर कडिशनिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षणार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करना होगा, तभी देश का विकास होगा। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने आरसेटी में चल रहे घरेलू विद्युत उपकरण, सेना उद्यमी प्रशिक्षण, महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के बारे में बताया। प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने आरसेटी की त्रैमासिक प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब तक 32 ट्रेड में कुल 24832 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया, इसमें से 80 प्रतिशत ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया है। बैठक में रीजनल हैड मोहित शर्मा, राजीविका से डीपीएम राम जडमल व अन्य मौजूद थे।