चार दिन तक रोजाना 23 हजार अभ्यर्थियों होंगे शामिल
पुलिस का कहना है कि जोधपुर में हर पारी में 11840 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।(82 candidates will be appear in Constable recruitment exam) इस प्रकार चार दिन में 82 हजार 880 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। अनुपिस्थत रहने पर संख्या कम हो सकती है।
----------------------
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे
'जोधपुर में 13 से 16 मई तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। 23 सेंटर बनाए गए हैं। दो पारियों में परीक्षा ली जाएगी। हर पारी में 11840 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।'
राज कुमार चौधरी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर।
पुलिस का कहना है कि जोधपुर में हर पारी में 11840 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।(82 candidates will be appear in Constable recruitment exam) इस प्रकार चार दिन में 82 हजार 880 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। अनुपिस्थत रहने पर संख्या कम हो सकती है।
----------------------
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे
'जोधपुर में 13 से 16 मई तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। 23 सेंटर बनाए गए हैं। दो पारियों में परीक्षा ली जाएगी। हर पारी में 11840 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।'
राज कुमार चौधरी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर।