scriptजोधपुर में  9 वर्षीय बच्ची की डेंगू से मौत, 136 नए केस मिले | 9-year-old girl dies of dengue in Jodhpur, 136 new cases found Open in | Patrika News

जोधपुर में  9 वर्षीय बच्ची की डेंगू से मौत, 136 नए केस मिले

locationजोधपुरPublished: Oct 21, 2021 11:54:08 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
डरावना डेंगू

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना के बाद डेंगू लोगों की सांसें उखाडऩे लगा है। बाड़मेर जसोल निवासी 9 वर्षीय बच्ची की उम्मेद अस्पताल के शिशु रोग विभाग में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बच्ची का कार्ड व एलाइजा टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। डेंगू के कारण गत दो दिनों में दो मौतें दर्ज हुई हैं। अब जोधपुर में कार्ड व एलाइजा टेस्ट मिलाकर कुल 136 नए डेंगू केस गुरुवार को मिले। जोधपुर एलाइजा टेस्ट से पॉजिटिव रोगियों की संख्या 4 सौ तक पहुंच गई है, लेकिन अधिकारी आंकड़े अधिकृत जारी नहीं कर रहे हैं। जबकि कार्ड टेस्ट से डेंगू पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या 1 हजार पार हैं। गौरतलब हैं कि जोधपुर में अब तक तीन डेंगू पीडि़तों की मौत हो चुकी हैं, इनमें दो मौत जोधपुर निवासियों की हुई हैं और एक मौत बाड़मेर जसोल निवासी बच्ची की हुई हैं। इधर, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की कमी ने डेंगू पीडि़त परिजनों की सांसें फूला दी है। प्लेटलेट्स को लेकर भी अस्पतालों
में मारामारी दिख रही है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में अभी बैड की उपलब्धता नियंत्रण में है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो