12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जोधपुर में परीक्षार्थियों का अकाल

  पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा - परीक्षा केंद्र खाली, केवल 5 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 30 हजार 950 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे- दो साल पहले भरे गए थे फॉर्म

Google source verification

जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से रविवार का पूरे प्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा आयोजित की गई। जोधपुर में बनाए गए 99 परीक्षा केंद्रों पर मात्र 5 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। संभवत: यह पहली दफा है कि किसी परीक्षा में इतने कम परीक्षार्थी आए। कई परीक्षा केंद्रों पर केवल 10 से 15 अभ्यर्थी ही पहुंचे। करीब 95 फीसदी परीक्षार्थियों के अनुपस्थिति रहने से जिला प्रशासन और पर्यवेक्षक भी दंग रह गए। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे इनवीजिलेटर भी आराम से बैठे रहे। कुछ परीक्षा में एक या दो छात्र ही परीक्षा दे रहे थे। अधिकांश परीक्षा सामग्री ज्यों की त्यों पड़ी रही।

शहर में पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए 32 हजार 648 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पारियों सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा की पहली पारी में केवल 1698 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 30 हजार 950 अनुपस्थित रहे। मण्डोर स्थित मां भारती स्कूल में 3 से 4 परीक्षार्थी ही देखने को मिले। नागौरी बेरा स्कूल में 20-25 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षार्थियों की भारी कमी के कारण पुलिस और फ्लाइंग भी आश्चर्यचकित थी। आरपीएससी ने परीक्षार्थियों के मूल जिले बदल दिए थे। जोधपुर में सीकर, झुंझनूं, हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे।

दो साल पहले भरा गया था फॉर्म
पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के आवेदन दो साल पहले 2016 में भरे गए थे। अब तक कुछ परीक्षार्थी अन्य नौकरियों में लग गए तो कुछ ने दूसरे जिले में जाकर परीक्षा देने से परहेज किया। कई परीक्षार्थियों को तो यह मालूम ही नहीं है कि उन्होंने 2016 में कोई फॉर्म भी भरा था। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर बहुत कम उपस्थिति रही।