ओसियां @ पत्रिका। ओसियां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर रात एक युवक बेहोशी की हालात में हाथ बंधे हुए लेटा था, ऐसे में रुणिचा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रैक लगाकर युवक की जान बचाई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात ट्रेन 14087 रुणिचा एक्सप्रेस रात करीब 23.57 बजे यानी 11.57 बजे ओसियां के करीब पहुंची, ऐसे में लोको पायलट किशोर कुमार को ट्रेन ट्रेक पर किसी व्यक्ति के होने का पता चला।
इस पर लोको पायलट किशोर ने दूर से ही ट्रेन को कंट्रोल करना शुरू कर दिया और इमरजेंसी ब्रैक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। वहीं गाड़ी से उतर कर देखा तो एक व्यक्ति ट्रैक पर हाथ बंधे हुए पड़ा था। ऐसे में लोको पायलट ने स्थानीय पुलिस और रेल कर्मियों को सूचित कर पड़े व्यक्ति को हटाया। सूत्रों के अनुसार वो बेहोश हालत में था। जिसकी पहचान नयापूरा निवासी कानाराम भील के रूप में हुई।
रेल कर्मचारी जेठाराम चौधरी ने बताया कि बेहोशी की हालात में मिले युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस थाना ओसियां के प्रभारी सुरतान सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ट्रेक पर कैसे पंहुचा, अपने आप आया या किसी ने वहां उसे डाला। इसकी जांच की जा रही हैं। हालांकि किसी की ओर से इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई हैं।
Updated on:
12 Jun 2025 02:07 pm
Published on:
12 Jun 2025 01:44 pm