23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के इस हाईवे पर भयंकर एक्सीडेंट, खून से सनी सड़क देख थमे वाहनों के पहिए, इतने लोगों की मौत

ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार उछल कर झाडि़यों में गिरे। झाडि़यों से खून बहता हुआ सड़क पर आ गया और इस हाईवे से गुजरने वाले लोग सहम गए। उन्होंने वाहन रोक दिए... फिर क्या हुआ...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

May 24, 2017

accident

accident

राजमार्ग 112 पर भावी गांव के निकट बिजली घर के पास एक मोटर साईकिल व ट्रोले की टक्कर से मोटर साईकल सवार एक महिला व पुरूष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना होते हुए मौके पर पहुंची और दोनो मृतकों को यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया। शवों को मोर्चरी में रखवाया।

READ MORE: जोधपुर के फलोदी की औरतें पहुंची थीं नसबंदी कराने पर हो गया एेसा सलूक जिसे जान चौंक जाएंगे आप


एएस आई महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि राजमार्ग 112 पर भावी के निकट एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस जाब्तामय घटना स्थल पर पहुंचे। प्रत्क्षयदर्शियों के अनुसार भीड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटर साईकल सवार दूर झांडि़यों में जा गिरे। लोग उनके पास पहुंचे तो वे मृत मिले। ट्रोला पास खड़ा था। लोगों ने बताया कि मोटर सवार जोधपुर की ओर जा रहा था व ट्रोला जोधपुर की ओर से आ रहा।

आमने सामने आ रहे इन वाहनों में ट्रोले ने मोटर साईकल को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों मृतकों को यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया तथा मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुरुष मृतक की पहचान दिनेश पुत्र श्रीराम जाति विश्रोई (ढाका) निवासी फीच तहसील लूणी के रूप में हुई। वहीं महिला की पहचान नहीं हो पाई। सिर्फ हाथ पर संतोष लिखा मिला। मृतक दिनेश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार है। दोनों वाहनों को थाने ले आए और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

image