scriptसुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है अवैध बजरी, खेड़ापा-बोरूंदा में पुलिस की कार्रवाई से मचा हडक़म्प | accused arrested for transporting illegal gravel | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है अवैध बजरी, खेड़ापा-बोरूंदा में पुलिस की कार्रवाई से मचा हडक़म्प

locationजोधपुरPublished: Nov 05, 2018 02:17:04 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

विशेष टीम के साथ बोरूंदा थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में पुलिस ने वहां दबिश दी, जहां जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरी जा रही थी।

illegal gravel mining in jodhpur

illegal gravel mining, Illegal gravel mining in rajasthan, gravel mining, Illegal Gravel Supply, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर.सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद हो रहे बजरी के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले की खेड़ापा व बोरूंदा थाना पुलिस ने शनिवार मध्यरात्रि में अलग-अलग जगहों से बजरी से भरे पांच डम्पर, एक ट्रैक्टर व खनन में प्रयुक्त हो रही जेसीबी को जब्त कर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। झंवर थाना पुलिस ने बजरी से भरे डम्पर जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत के अनुसार चौकड़ी कल्ला के पास नदी में अवैध खनन की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम के साथ बोरूंदा थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में पुलिस ने वहां दबिश दी, जहां जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरी जा रही थी। पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी को जब्त कर लिया। खवासपुरा गांव निवासी प्रकाश पुत्र चौथाराम जाट व नैराराम पुत्र गंगाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
खेड़ापा क्षेत्र में बजरी के अवैध परिवहन की सूचना विशेष टीम के साथ खेड़ापा थानाधिकारी के नेतृत्व में रातड़ी फांटा से आगे नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक के बाद एक बजरी से भरे पांच डम्पर वहां से निकले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिए। साथ ही नागौर में सदर थानान्तर्गत गुड़ला गांव निवासी पप्पुदास पुत्र मुन्नादास कामड़, खेड़ापा क्षेत्र में सेवागांव निवासी मनोहर पुत्र हुकमाराम विश्नोई, खींवसर थानान्तर्गत नारवा गांव निवासी महेन्द्र पुत्र उमाराम जाट, भेड़ गांव निवासी बीरमाराम पुत्र अन्नाराम विश्नोई और श्रीबालाजी के पास चाऊ गांव निवासी मदन गिरी पुत्र छैल गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में विशेष टीम के प्रभारी व हेड कांस्टेबल अमानाराम, चिमनाराम, झूमरराम, मोहनराम, वीरेन्द्र खदाव व मदनलाल शामिल थे।
चार डम्पर छोड़ भागे चालक

झंवर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि तडक़े गश्त के दौरान राबडिय़ा जोधा गांव में बजरी से भरे दो डम्पर नजर आए। पीछा करने पर चालक दोनों डम्पर छोडकऱ भाग निकले। दोनों डम्पर जब्त कर लिए गए। इससे कुछ देर बाद लूणावास कल्ला गांव में पुलिस ने पीछा कर बजरी से भरे दो डम्पर जब्त किए। इनके दोनों चालक भी पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो