scriptनीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हडक़ंप, एक को पकड़ा, एक भागा | Action against quacks | Patrika News

नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हडक़ंप, एक को पकड़ा, एक भागा

locationजोधपुरPublished: Feb 23, 2021 11:15:19 pm

Submitted by:

pawan pareek

बालेसर कस्बे में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने झोलाछाप नीमहकीमों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में दवाइयों एवं उपकरण जप्त किए तथा दो झोलाछाप नीमहकीमों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हडक़ंप, एक को पकड़ा, एक भागा

नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई से मचा हडक़ंप, एक को पकड़ा, एक भागा

बालेसर (जोधपुर). बालेसर कस्बे में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने झोलाछाप नीमहकीमों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में दवाइयों एवं उपकरण जप्त किए तथा दो झोलाछाप नीमहकीमों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बालेसर उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी एवं तहसीलदार आईएएस अधिकारी ललित गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग टीम ने बालेसर कस्बे में अवैध संचालित निजी क्लीनिक में दबिश दी।

जहां बिना किसी मान्यता एवं डिग्री के फर्जी चिकित्सक झोलाछाप ग्रामीणों का उपचार करते मिले। टीम को देख मेडिकल कर्मियों एवं झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप मच गया तथा एक झोलाछाप टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार होने में कामयाब हो गया। जबकि एक पश्चिम बंगाल निवासी जगदीश अधिकारी पुत्र मुकुंद अधिकारी धरा गया।
दवाइयों एवं उपकरण जप्त


उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में की कार्रवाई में दोनों निजी क्लीनिक में काफी दवाइयों एवं सर्जिकल उपकरण जप्त किए। जिनमें से कई दवाइयां राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। कार्रवाई के दौरान कई मरीज भी मिले जिनके बयान लिए है।
मामला दर्ज
उपखंड अधिकारी के निर्देश पर झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई के बाद दोनों एवं उपकरण जप्त की तथा झोलाछाप जगदीश अधिकारी सहित दो जनों के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के तहत बालेसर पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार गणपत सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रईस खान मेहर, बालेसर सीएससी प्रभारी डॉ राजेंद्र गर्ग, आरआई मोहनलाल, पटवारी महिराम बिश्नोई, गजे सिंह, रावल सिंह एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।

पत्रिका ने उठाया था मामला

बालेसर उपखंड मुख्यालय पर झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ राजस्थान पत्रिका में गत 7 फरवरी के अंक में (बालेसर क्षेत्र में झोलाछाप नीमहकीमों का फैल रहा है जाल) शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर उपखंड अधिकारी बालेसर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो