19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो परमावतार श्री कृष्ण में जलवे बिखेरेंगे जोधपुर के शैलेंद्र, अपनी आवाज से बना चुके हैं दीवाना

अपनी आवाज से शहर के लोगों को दीवाना बनाने वाले आरजे शैलेंद्र जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखेंगे। 19 जून से ऑन एयर हो रहे नए टीवी शो परमावतार श्रीकृष्ण में शैलेंद्र व्यास को अहम किरदार मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jun 18, 2017

actor shailendra vyas is in TV show, radio jockey shailendra vyas, parmavtar shri krishna, upcoming TV shows, actors of jodhpur, TV actors of jodhpur, jodhpur news

actor shailendra vyas is in TV show, radio jockey shailendra vyas, parmavtar shri krishna, upcoming TV shows, actors of jodhpur, TV actors of jodhpur, jodhpur news

अपनी आवाज से शहर के लोगों को दीवाना बनाने वाले आरजे शैलेंद्र जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखेंगे। 19 जून से ऑन एयर हो रहे नए टीवी शो परमावतार श्रीकृष्ण में शैलेंद्र व्यास को अहम किरदार मिला है। पत्रिका से बातचीत में शैलेंद्र ने बताया कि वे इस टीवी शो से अपने छोटे पर्दे के सफर का आगाज करेंगे।

जोधपुर पहुंचे जॉन अब्राहम, अपनी इस फिल्म को करेंगे वैज्ञानिकों व जवानों को समर्पित

अब तक कला के विभिन्न माध्यमों से जुड़े शैलेंद्र राजस्थानी फिल्मों, रेडियो और रंगमंच पर अपनी कलाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिंग उन्हें विरासत में मिली है। उनके पिता भी रंगकर्मी रह चुके हैं। बहुत छोटी उम्र से ही रंगमंच के माध्यम से वे अपनी अभिनय की प्रतिभा को निखार रहे हैं। इवेंट मैनेजिंग में अपनी स्किल्स दिखा रहे शैलेंद्र ने बताया कि पिछले छह महीने से वे मायानगरी मुंबई में अपना भाग्य आजमा रहे थे। इसके बाद उन्हें इस टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला।

परमाणु फिल्म की शूटिंग में भाग लेने जोधपुर पहुंची अभिनेत्री डायना पेंटी

उन्होंने बताया कि इस सीरियल में वे अक्रूर का रोल प्ले करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शैलेंद्र बॉलीवुड फिल्म फ्लाइंग जट में भी अपने अभिनय की प्रतिभा दिखा चुके हैं और पत्रिका की पाई क्लासेज में प्रतिभागियों को रेडियो जॉकी की स्किल्स भी सिखा चुके हैं। लीलावतार भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित इस टीवी शो में छोटे पर्दे के नामी अदाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image