scriptPatrika Talk show में वकीलों ने रखी अपनी बात | Advocates put their point in Patrika Talk show | Patrika News

Patrika Talk show में वकीलों ने रखी अपनी बात

locationजोधपुरPublished: Jan 19, 2020 10:55:43 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर ( jodhpur news. current news ) .राजस्थान पत्रिका ( patrika news patrika news ) की मेजबानी में रविवार को पत्रिका कार्यालय में आयोजित राज्य के बजट पूर्व टॉक शो ( patrika talk show ) में वकीलों ( lawyers ) ने अपनी बात रखी। अधिवक्ताओं ( Advocates ) ने सरकार से विधि व न्याय मद में अधिक बजट देने के स्वर मुखर किए। टॉक शो ( talk show ) में उन्होंने अदालतों में न्यायाधीशों, वकीलों, न्यायिक स्टाफ व फरियादियों के लिए संसाधन, सुविधाओं और समस्याओं के बारे में भी विचार रखे।
 
 

Advocates put their point in Patrika Talk show

Advocates put their point in Patrika Talk show

जोधपुर ( jodhpur news. current news ). राज्य में कई न्यायिक ( court ) कर्मचारियों के पद खाली पड़े हुए हैं। जनता को तारीख पर तारीख नहीं, जल्द न्याय मिलना चाहिए। ये हालात सुधरेंगे तो जनता को सस्ता और जल्द न्याय मिल सकेगा। राजस्थान पत्रिका ( patrika news patrika news ) की ओर से रविवार को न्यायिक राजधानी जोधपुर के न्यायविदों व विधिवेत्ताओं ( lawyers ) से पत्रिका कार्यालय में हुई बजट पूर्व विधि व न्याय क्षेत्र के लिए हुई चर्चा ( talk show ) में ये विचार उभर कर सामने आए। कार्यक्रम ( patrika talk show ) का फेसबुक पर भी सीधा प्रसारण किया गया।
टॉक शो में सेवानिवृत्त सेशन न्यायाधीश ( Retired Sessions Judge ) मुरलीधर वैष्णव, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी, विधिवेत्ता ( Advocates ) हस्तीमल सारस्वत, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेर्ट के महासचिव प्रहलादसिंह राठौड़, पूर्व राजकीय अधिवक्ता देवकीनंदन व्यास, राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कपिल बोहरा, अधिवक्ता अनिल भंडारी, प्रवीणदयाल दवे, डॉ.गोपालराज कल्ला,नाथूसिंह राठौड़, कैलाश सारस्वत, सय्यद जाकिर अली व अभिजीत जोशी ने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो