scriptलॉकडाउन में आगोलाई की युवा शक्ति ने तालाब का किया कायापलट, भामाशाहों का मिला आर्थिक सहयोग | agolai rural people cleaned water bodies during coronavirus lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में आगोलाई की युवा शक्ति ने तालाब का किया कायापलट, भामाशाहों का मिला आर्थिक सहयोग

locationजोधपुरPublished: May 26, 2020 11:01:08 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

क्षेत्र की भाटेलाई पुरोहितान ग्राम पंचायत के बिरमनगर स्थित रालानाडी तालाब पर पिछले बारह दिनों से जुटी युवाओं की टीम ने तालाब का कायापलट कर दिया है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर बिरमनगर के युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की साफ सफाई व खुदाई कर गहरा करने का बीड़ा उठाया

agolai rural people clean water bodies during coronavirus lockdown

लॉकडाउन में आगोलाई की युवा शक्ति ने तालाब का किया कायापलट, भामाशाहों का मिला आर्थिक सहयोग

वीडियो : चंपालाल/आगोलाई/जोधपुर. क्षेत्र की भाटेलाई पुरोहितान ग्राम पंचायत के बिरमनगर स्थित रालानाडी तालाब पर पिछले बारह दिनों से जुटी युवाओं की टीम ने तालाब का कायापलट कर दिया है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर बिरमनगर के युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की साफ सफाई व खुदाई कर गहरा करने का बीड़ा उठाया और आपसी सहयोग व भामाशाहों की मदद से लाखों रुपए का चंदा एकत्रित कर तालाब की साफ सफाई व खुदाई आरंभ की।
agolai rural people clean water bodies during <a  href=
coronavirus lockdown” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/26/photo_2020-05-26_10-08-48_6135885-m.jpg”> पिछले बारह दिनों से जेसीबी मशीन व ट्रेक्टरों से तालाब की कायापलट कर भराव क्षमता बढ़ाने के काम में यह युवा शक्ति जुटी है। सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी हनुमान मांजू ने बताया कि इस कार्य में देश-विदेश में रह रहे भामाशाहों ने 1 लाख 35 हजार रुपए सहयोग दिया।
agolai rural people clean water bodies during coronavirus lockdown
जिसमें मध्यप्रदेश के रहने वाले वेंकटरमण सिंह चंदेल मझोंली ने 11 हजार रुपए नकद देने के साथ-साथ यहां के युवाओं के पर्यावरण व वन्यजीवों के समर्पण व स्नेह भाव से प्रभावित होकर वन्यजीवों के नाम आजीवन प्रतिवर्ष 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। दुबई में व्यवसाय कर रहे पूनमसिंह राजपुरोहित ने भी 11 हजार नकद सहयोग दिया।
agolai rural people clean water bodies during coronavirus lockdown
इसी के साथ ही बिरमनगर कि मातृ शक्ति ने चार दिन तक युवाओं के साथ नि:स्वार्थ भाव से अभियान चलाकर तालाब पर उगी झाडिय़ां को हटाकर साफ किया व युवाओं की टीम ने भाग लेते हुए बारह दिन तक आपसी सहयोग से दिनरात श्रमदान कर तालाब को निखार दिया। टीम में राणाराम मांजू, उर्जाराम मांजू, पांचाराम, मानाराम, शंकरलाल, श्रवण, भजन, दिनेश, शेरू और विजय सहित अनेक युवा व ग्रामीण शामिल रहे।
agolai rural people clean water bodies during coronavirus lockdown
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो